Mp News: Ed Confiscated Property Worth Rs 10.77 Crore Of Three Including Former Rgpv Vice Chancellor Sunil Kum – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के पूर्व कुलपति सुनील कुमार गुप्ता और अन्य आरोपियों की 10.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की गई है। ED ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुलपति सुनील कुमार, रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, बैंक अधिकारी रामकुमार रघुवंशी और अन्य आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को पीएमएलए, 2002 के तहत कुर्क किया गया है। ये कार्रवाई आरजीपीवी विश्वविद्यालय के धन के गबन के मामले में की गई है।
