Mp News: Engagement Of Union Minister Shivraj Singh Chouhan’s Elder Son Fixed, Elder Daughter-in-law Is From U – Amar Ujala Hindi News Live
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाई बजने वाली है। उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई तय हो गई है। उनकी सगाई उदयपुर की रहने वाली अमानत बंसल से होने वाली है। अमानत ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। कार्तिकेय और अमानत लंबे समय से एकदूसरे को जानते है। अब दोनों इस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ही ट्वीट कर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्म पत्नी साधना और पूरे परिवार की आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही हैं कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रूचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।
Trending Videos
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय को उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। हालिया लोकसभा चुनावों में भी शिवराज के चुनाव प्रचार का अभियान कार्तिकेय ने संभाल रखा था। 2013 से ही वह राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई देते हैं। वहीं, छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं। उनका फोकस सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर ही रहता है, जहां से दूध के साथ-साथ घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी भोपाल एवं आसपास के जिलों में सप्लाई होता है। इससे पहले कुणाल ने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी।

Comments are closed.