Mp News: Even After 11 Days, Delimitation Commission Is Waiting For Office, Demand Raised To Make Sironj A Dis – Amar Ujala Hindi News Live
प्रदेश में जिलों की सीमाओं की विसंगतियों को दूर करने के लिए परिसीमन आयोग के गठन को 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक आयोग का ऑफिस तय नहीं हो सका है। इस बीच, जनता सीधे आयोग के प्रमुख से संपर्क कर रही है। सबसे पहले विदिशा जिले के सिरोंज लटेरी को स्वतंत्र जिला बनाने का लेकर प्रस्ताव आ गया है।

Comments are closed.