Mp News: First The Live-in Partner Was Strangled, Then The Body Was Kept Hidden In The Freezer For 11 Months – Amar Ujala Hindi News Live

देवास में हत्या के बाद शव 11 महीने तक फ्रिज में छिपाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के देवास जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लिव इन में रह रहे पार्टनर ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला की गला घोंटकर लगभग 11 महीने पहले हत्या की और शव फ्रिज में छिपा दिया। इतने महीनों तक शव रखा रहा, पर जब आसपास बदबू फैलने लगी तक पुलिस तक मामला पहुंचा और दिल दहला देने वाले मामले से पर्दा उठ सका।

Comments are closed.