Mp News: Governor Administered Oath To Chief Information Commissioner Vijay Yadav And Three Information Commis – Amar Ujala Hindi News Live

राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय यादव को मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण कराई। साथ ही उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) ने भी सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बता दें, प्रदेश में 10 सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत हैं। इसमें से अभी सात पद रिक्त हैं। हालांकि, ये पद कभी पूरे नहीं भरे गए। प्रदेश में मार्च 2024 से सूचना आयुक्त के पद रिक्त थे। अब इन पर तीन सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई गई है। इसके चलते सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं देने को लेकर हजारों याचिकाएं लंबित हैं।
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भरने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसके बाद 10 सितंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के लिए आए आवेदनों पर चर्चा की और मुख्य सूचना आयुक्त और तीन सूचना आयुक्त का चयन किया।

Comments are closed.