Mp News: Governor Said – Follow The Rights And Duties Given By The Constitution With Devotion And Commitment. – Amar Ujala Hindi News Live

राज्यपाल मंगुभाई पटेलं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 76वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने आकाश में गुब्बारे छोड़कर परेड की सलामी ली और आकर्षक मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। समारोह में राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परंपरागत नृत्यों और झांकियों का भी आयोजन किया गया। राज्यपाल ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे संविधान से मिले अधिकारों और कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को अपनी प्राथमिकताओं में शुमार कर प्रगति की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

Comments are closed.