Mp News: Ijtima Bazaar Is In Full Swing In Bhopal, Huge Crowd Of People Is Gathering For Shopping – Amar Ujala Hindi News Live

लोगों को लुभा रहा इज्तिमा बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शॉपिंग मॉल की बड़ी श्रृंखला, बाजारों की बड़ी मौजूदगी और खरीद के लिए आइटम्स की लंबी फेहरिस्त। लेकिन सब कुछ सबके लिए किफायती नहीं होता। जरूरत और प्राप्त करने के संतोष के बीच पसरी एक बड़ी खाई कीमत कही जा सकती है। इस कमी को पूरा करने हर शहर में तरह-तरह के बाजार आकार लेते हैं। लेकिन भोपाल का इज्तिमा बाजार कई मायनों में अलग है। कीमत से लेकर वैरायटी तक इस बाजार को देश भर के खुले बाजारों से अलग बनाते हैं। रस्ते का माल सस्ते में… की कहावत अगर कहीं पूरी होती है, तो वह इस बाजार पर ही चरितार्थ कही जा सकती है।

Comments are closed.