Mp News: In Dindori District Hospital, The Relatives Of The Patient Are Doing The Cleaning – Dindori News
जानकारी के अनुसार डिंडोरी निवासी चेतराम अपने पिता को पेट संबंधी समस्या होने पर जिला अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने फर्श पर गंदगी कर दी। इस दौरान अस्पताल में कोई भी सफाई कर्मचारी मौजूद नहीं था। काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद जब कोई सफाईकर्मी नहीं आया, तो मजबूरी में चेतराम को खुद ही अस्पताल का फर्श साफ करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- अमृतस्य मध्यप्रदेश’ की प्रस्तुति: सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की झलक से प्रभावित हुए दर्शक
यह घटना अस्पताल की कार्यप्रणाली और सफाई व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर सफाई की व्यवस्था हमेशा सक्रिय रहनी चाहिए। खासकर तब जब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हो। चेतराम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था में मरीजों और उनके परिजनों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में 6 वर्षीय बच्ची के लापता होने पर NHRC ने मध्य प्रदेश सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की हम स्वतंत्र पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन यह निश्चित तौर पर सोचने वाला विषय है कि जब अस्पताल में सफाईकर्मी ही उपलब्ध नहीं होंगे तो मरीजों और उनके परिजनों की स्थिति क्या होगी। इस पूरे मामले पर अभी तक अस्पताल प्रबंधन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। प्रबंधन इस विषय में टिप्पणी करने से बचता नजर आ रहा है। वहीं, अब यह देखना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है।

Comments are closed.