Mp News In Sagar Son Beat Up His Elderly Father After Making Him Fall Down Fir Registered Watch Video – Madhya Pradesh News
जिस बाप ने अपने बेटे को उंगली पकड़कर चलाना सिखाया, उसे पाला-पोसा अब जवान होकर वही बेटा अपने बाप की जान लेने पर उतारु हो गया। सागर जिले के पुलिस थाना बंडा के ग्राम जमुनिया में एक नौजवान बेटे द्वारा अपने बाप से मारपीट करने का अमानवीय मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर बेटे की करतूत की रपट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी अनुसार, यह वायरल वीडियो सागर जिलाअंतर्गत बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया का है। जहां के निवासी मुन्ना सिंह लोधी से उनका पुत्र संजय लोधी बेरहमी से मारपीट कर रहा है और एक पड़ोसी व्यक्ति उसे ऐसा करने से रोक रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरत में पड़ गए। लोगों की इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कुबेरेश्वरधाम पर मंगलवार से आरंभ होगा निशुल्क रुद्राक्ष वितरण, बनाए गए नौ काउंटर
पीड़ित मुन्ना सिंह लोधी ने बताया कि संजय लोधी उसका बड़ा बेटा है। वह शराब पीने आदी है। शराब पीकर आए दिन हंगामा करता है। रोकने पर मारपीट करता है। इसके पहले भी उसने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत बंडा थाने में की थी। उन्होंने बताया कि यह जो वीडियो वायरल हुआ है, यह सोमवार का है। उनका कहना है कि उनका यह बेटा उनका तथा उनकी पत्नी की जान का दुश्मन बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: गुमशुदा अधेड़ का नर कंकाल कैमोर पहाड़ पर मिला, गांव में मचा हड़कंप
मारपीट की इस घटनाक्रम के बाद वह फिर से अपने बेटे की पुलिस थाने में शिकायत करने आए हैं। थाने में दिए आवेदन में फरियादी मुन्ना सिंह लोधी पिता भुजबल सिंह लोधी उम्र 58 साल निवासी बार्ड क्रमांक-4 ग्राम जमुनिया थाना बंडा रिपोर्ट लेख कराई कि मैं उक्त पते पर रहता हूं। ड्राइवरी का काम करता हूं। 23.03.25 के दोपहर करीब 12 बजे मैं अपने घर पर था, तभी मेरा लड़का संजय सिंह घर आया और घर में बहू के कमरे का दरवाजे खुलवाने के लिए लाते मारने लगा। मेरी बहु प्रियंका लोधी ने दरवाजे नहीं खोले तो लड़का संजय सिंह मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा।
