Mp News: Indore Mp Shankar Lalwani Spoke At Istanbul World Climate Parliament – Amar Ujala Hindi News Live

वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट कार्यक्रम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तुर्की के इस्तांबुल में वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट की ओर से आयोजित ग्रीन इन्वेस्टमेंट डायलॉग में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने जलवायु परिवर्तन पर दमदार तरीके से भारत का पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जलवायु परिवर्तन को लेकर विश्व को एक नई राह दिखाई है। 140 करोड़ की आबादी वाला भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन पर सबसे अधिक काम कर रहा है। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला भारत बनाने का लक्ष्य बेहद महत्वपूर्ण है और मोदी है, तो मुमकिन है।
वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट की ओर से आयोजित ये कार्यक्रम तुर्की के इस्तांबुल शहर में हो रहा है। इसमें 42 देश के 80 से ज्यादा सांसद हिस्सा ले रहे हैं।
इंदौर में छतों पर 80 मेगावॉट बिजली रोज बन रही
सांसद लालवानी ने भारत द्वारा जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इंदौर में छतों पर बनाई जा रही बिजली के बारे में विस्तार से चर्चा की। सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर में 80 मेगावॉट बिजली प्रतिदिन छतों से बनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए भारत के प्रयासों और इंदौर के ग्रीन एनर्जी के कार्यों की सराहना की गई।

Comments are closed.