Mp News Indore Tributes Were Being Paid To Baba Saheb Dalit Groom Was Prevented From Entering Temple – Amar Ujala Hindi News Live
आज यानी सोमवार को सारा देश बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहा था। लेकिन इंदौर के समीप बेटमा में कुछ दबंगों ने दलितों का अपमान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने बारात को मंदिर में जाने से रोका। विवाद की खबर पुलिस तक पहुंची तो मौके पर अफसर पहुंचे और मामला शांत कराया।
