Mp News: Jitu Patwari Is Giving Tension To His Own People Before The By-elections, Increasing Dissatisfaction – Amar Ujala Hindi News Live

जीतू पटवारी, पीसीसी चीफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी ने महीनों बाद अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, लेकिन इसके बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। कुछ नेताओं ने पद से इस्तीफा दे दिया तो कुछ बड़े नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। बड़े नेताओं में नाराजगी यहां तक है कि वे कह रहे हैं कि कांग्रेस का अब भगवान ही मालिक है। कुछ नेता इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बता रहे हैं। उन नेताओं का इशारा एमपी कांग्रेस के एक बड़े नेता की तरफ है। दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस की कार्यकारिणी की जो सूची आई है, उसे लेकर यह पूरा विवाद है।
पार्टी की दुर्दशा करने वाले सक्रिय : अजय सिंह
कांग्रेस के चुरहट से विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि पार्टी को इस हाल तक पहुंचाने वाले लोग ही पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस को भगवान ही बचाएंगे। सूची में कई क्षेत्रों की अनदेखी की गई है। अजय सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, लेकिन अपनी घटती पूछपरख से वह लगातार नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में परदे के पीछे से अभी भी पार्टी की दुर्दशा करने वाले लोग ही काम कर रहे हैं। समय आने पर उनके नाम भी बताऊंगा।
कांग्रेस कोई कंपनी नहीं : लक्ष्मण सिंह
अजय सिंह ही नहीं, नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर पार्टी के अन्य बड़े नेता भी खुलकर बोल रहे हैं। दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह ने इस चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कोई प्राइवेट कंपनी नहीं है, जहां फैसले बंद कमरे में लिए जाएं। लक्ष्मण सिंह ने पूछा कि यह पीसीसी कैसे बनी? कुछ लोग कमरे में बैठकर बना लिए या फिर किसी ने लिस्ट थमा दी और जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई एमडी नहीं होता। कांग्रेस एक पार्टी है, एक संगठन है। लक्ष्मण सिंह ने अजय सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि विंध्य के 8-10 जिलों से किसी को भी इसमें जगह नहीं दी गई। रीवा संभाग और कटनी जिले को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर 40-50 सीटों पर आपने किसी को जगह ही नहीं दी तो सरकार कैसे बनाओगे? लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद कह रहे हैं कि वादा करो, जो निभा सको। उन्होंने कहा कि पार्टी के हित में सबको बोलना चाहिए। पार्टी किसी परिवार की नहीं है।
कांग्रेस बड़ा परिवार : पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लक्ष्मण सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है। उन्होंने कहा कि “लक्ष्मण सिंह ने जो बात कही है, मैं उसका सम्मान करता हूं। यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। एक तरफ बुधनी और विजयपुर में कांग्रेस नेता एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी में अंतर्कलह भी जारी है। इस नई कार्यकारिणी को लेकर पूर्व विधायक ने इस्तीफा भी दे दिया है। कई दिग्गज नेता नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का गणित उपचुनाव में बिगड़ भी सकता है।

Comments are closed.