
अस्पताल में भती पीड़ित परिवार के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कोदो की रोटी का नाश्ता करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब एक ही परिवार के 13 लोग एक साथ उल्टी होने के साथ चक्कर खाकर गिरने लगे। परिवार की बिगड़ती हालत देख युवक ने तत्काल 108 को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस की सुविधा न मिल सकी आनन फानन में युवक रमेश चौधरी ने गांव की ऑटो से सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया था, जिसमें से बच्चे समेत कुल 11 लोग डिस्चार्ज हो चुके तो वहीं दो की हालत अस्थिर होने पर आईसीयू में रखा गया है।
दरअसल पूरा मामला रीठी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिलहरी पौंडी का बताया गया। यहां चौधरी परिवार के सभी लोग सुबह कोदो की रोटी का नाश्ता करते हुए धान की कटाई के लिए खेत जाने लगे तभी एक-एक करके बच्चे, बुजुर्ग से लेकर महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी के साथ चक्कर आने लगा। एक ही परिवार के 13 लोगों की बिगड़ी तबीयत देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे घर के बेटे रमेश ने पड़ोसियों की मदद से एक ऑटो की व्यवस्था कराई और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के मुताबिक बीमार हुए लोगों में सत्यम(13), मीनाक्षी(10), विमलेश(10), संध्या(09), खुशी(07), काव्या(02), राजकुमारी(52), मिथला बाई(31), आरती(29), अभिलाषा(20), विनोद(32), प्रमोद(26), ललित चौधरी(21) शामिल है। रमेश ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह के वक्त नशे में बनी कोटो की रोटी को घी नमक सब्जी के साथ खाया था। मैं बाहर नाश्ता कर आया था तो सीधे खेत पहुंच गया था तभी पड़ोसियों ने परिवार की तबियत खराब होने की सूचना पहुंचाई थी तो मैं घर जाकर देखा कि सभी 6 बच्चे मेरी मां भैया भाभी सहित परिवार के 13 लोग अचेत अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करवाया हूं जहां इलाज जारी है तो वही डॉक्टर ने बताया कि अभी सिर्फ 2 लोगों की हालत बिगड़ी हुई है जिन्हें ICU में रखा गया है बाकी लोग के स्वस्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Comments are closed.