Mp News: Ladli Behna Scheme Of Madhya Pradesh Will Be Closed! Cm Gave A Big Statement On Shiv Sena Leader Raut – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत हो रही है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के लाडली बहना योजना बंद होने को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के डर से शिवसेना (यूबीटी) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली योजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन योजना बंद होने वाली नहीं है। लाडली बहनों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।
हर माह महिलाओं के खाते में जा रही राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है। लगातार हर महीने, निश्चित समय पर बहनों को पैसे देने का काम किया है। हमने हमारी 500 साल पूर्व की सम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर एक साथ प्रदेश की हितग्राही लाडली के खातों में राशि डाली है। कोई ऐसा महीना नहीं जा रहा है जिसमें यह राशि नहीं डाली गई है, लेकिन हार के डर से शिवसेना (यूबीटी) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।
योजना को बंद करने में सोच भी नहीं सकते
डॉ. यादव ने कहा कि मैं एक बार फिर अपने सारे मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि ऐसे झूठे षड्यंत्रों पर विश्वास न करें। यह नारी सशक्तिकरण की राशि है जिसे हम बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी योजना के तहत बहनों के जीवन में बेहतरी हो।
संजय राउत ने दिया यह बयान
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। राउत ने कहा था कि लाडली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई। इस योजना से अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र कर कहा था कि यह योजना अगले महीने से बंद हो जाएगी। बता दें, महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में लाडली बहना योजना का एलान किया था। जिसको लागू किया गया है। महाराष्ट्र सरकार 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1500 रुपये दे रही है, जिनके परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से कम है।
भाजपा महिला मोर्चा ने क्राइम ब्रांच को सौंपा ज्ञापन
लाडली बहना योजना बंद करने का बयान देने पर भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा ने बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। इसे लेकर संगठन ने क्राइम ब्रांच को ज्ञापन सौंपा और संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुषमा चौहान ने कहा कि शिवसेना नेता भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। वह अपना राजनीतिक हित साधने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं। राउत ने लाडली बहना योजना बंद होने का भ्रम फैलाया है। उनके खिलाफ हमने क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करने शिकायत दी है।

Comments are closed.