Mp News: Lokayukta Caught Pwd Superintending Engineer Taking Bribe Of Rs 10 Lakh, Had Asked For Rs 20 Lakh Fro – Amar Ujala Hindi News Live

पीडब्ल्यूडी का एसई 10 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोल को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगहाथ दबोचा है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शनिवार को एक ठेकेदार ने आवेदन दिया था कि उसने मुलताई और भैंसदेही में आठ सड़कों का निर्माण कराया। इसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण एसई नर्मदापुरम डिवीजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोल के पास लंबित है। उसके निराकरण के लिए तिरोल 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग कर रहा है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल ने शिकायत का सत्यापन कराया, इसके बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम डिवीजन के अधीक्षण यंत्री तिरोल को आवेदक से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस टीम का नेतृत्व डीएसपी अनिल बाजपेई ने किया। टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक बृज बिहारी पांडे, आरक्षक राजेंद्र पवन, आरक्षक मनमोहन साहू शामिल हुए।

Comments are closed.