Mp News: Minister Inder Singh Parmar – Leftist Writers Distorted History As Per Their Own Will. – Amar Ujala Hindi News Live

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) की प्रशंसा करते हुए वामपंथी लेखकों पर इतिहास को बिगाड़ने का आरोप लगाया। परमार ने शुक्रवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नीति छात्रों को भारत के गौरवशाली अतीत से परिचित कराएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी लेखकों ने इतिहास को अपने हिसाब से तोड़ा-मरोड़ा है और पिछली शिक्षा प्रणाली में भारतीय संस्कृति को नजरअंदाज किया।
मंत्री परमार ने बताया कि एनईपी के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा को प्राथमिकता दी जा रही है और मध्य प्रदेश इस पहल को तेजी से लागू करने वाले अग्रणी राज्यों में से एक बन रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में ‘भारतीय ज्ञान’ को बढ़ावा देने की बात कही है। भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर बहुत से लोगों को कंफ्यूजन था। हम सेमिनार के माध्यम से उन कंफ्यूजन को दूर करने का काम कर रहे हैं। इसलिए कमेटी के माध्यम से हमने तय किया है। हमारे महाविद्यालय में किताबों का भंडार हो।
मंत्री ने कहा कि भगवान राम लक्ष्मण के साथ ही अन्य हमारे धर्म को लेकर जो भ्रांतियां है, जो गलत बातें किताबें में लिखी है उसे दूर करने का हम काम कर रहे हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा किसी विचारधारा का एजेंडा नहीं है। ज्ञान और परंपराओं के आधार पर जो स्थापित किया गया है उसे ही हम आगे बढ़ा रहे हैं। मंत्री ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि सेना में जाने वाला भी संघ का कार्यकर्ता हो सकता है। एक अच्छा लेखक भी संघ का कार्यकर्ता हो सकता है। किताबों को लेकर हमने एक कमेटी बनाई है। जैसे-जैसे उस कमेटी की अनुशंसा आ रही है, वैसे-वैसे हम आगे बढ़ रहे हैं।

Comments are closed.