Mp News: Minister Rakesh Singh Said – Arvind Kejriwal Is Pretending To Resign To Garner Sympathy. – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:मंत्री राकेश सिंह बोले मध्यप्रदेश By On Sep 15, 2024 यह भी पढ़ें चीन में भारतीय योग गुरुओं का बज रहा डंका, हर छोटे बड़े शहर… Jul 6, 2024 The Accused Hid In Hotel Bathroom After Seeing The Police… Sep 5, 2024 {“_id”:”66e6d794c1a92314610be1b5″,”slug”:”mp-news-minister-rakesh-singh-said-arvind-kejriwal-is-pretending-to-resign-to-garner-sympathy-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: मंत्री राकेश सिंह बोले- सहानुभूति बटाेरने इस्तीफे का नाटक कर रहे अरविंद केजरीवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 15 Sep 2024 06:46 PM IST लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सहानुभूति बटोरने इस्तीफे का नाटक कर रहे हैं। मंत्री राकेश सिंह – फोटो : सोशल मीडिया Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद सियासी गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया के इस फैसले पर कई राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने उनके इस्तीफे को सहानुभूति बटोरने का प्रयास करार दिया है। सिंह ने कहा कि यह फैसला एक “सुनियोजित योजना” का हिस्सा है और इसे जनता की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए किया गया है। राकेश सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कब कौन सा नाटक करेंगे, यह केवल वही और उनकी पार्टी जानते हैं। शायद उन्हें यह महसूस हुआ होगा कि जनता के बीच उनकी छवि नकारात्मक हो चुकी है। शराब घोटाले में फंसने के बाद यह इस्तीफा सहानुभूति बटोरने के लिए एक साजिश प्रतीत होती है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सहानुभूमि बटोरने का असफल प्रयास शराब घोटाले में बुरी तरह फंसने के बावजूद केजरीवाल का इस्तीफा न देने को लेकर भी सिंह ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब इतने दिनों तक जेल में रहने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया, तो अब अचानक दो दिन बाद इस्तीफे की बात कहने के पीछे कोई न कोई योजना है। यह जनता से सहानुभूति बटोरने का असफल प्रयास है। मंत्री सिंह ने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में लिए गए अधिकतर फैसले उन्हीं के द्वारा लिए गए थे, खासकर शराब घोटाले से जुड़े मामले। उन्होंने कहा कि अब वे जनता के बीच जाकर यह कहेंगे कि उन्हें काम नहीं करने दिया गया, जबकि सभी फैसले उनके ही थे। सिंह ने केजरीवाल की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी वर्किंग पैटर्न को देखकर साफ पता चलता है कि वे किस तरह की परिस्थितियां पहले भी बनाते रहे हैं और अभी भी बना रहे हैं। Source link Like0 Dislike0 15174000cookie-checkMp News: Minister Rakesh Singh Said – Arvind Kejriwal Is Pretending To Resign To Garner Sympathy. – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:मंत्री राकेश सिंह बोलेyes
Comments are closed.