Mp News: Minor Student Committed Suicide Due To Harassment By Seniors In Mp Shooting Academy, Case Registered – Amar Ujala Hindi News Live

यथार्थ रघुवंशी ने सीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल के रातीबड़ में एमपी शूटिंग अकादमी में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले यथार्थ रघुवंशी को उसके सीनियर प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आने के बाद एक आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी छात्र दिव्यांश ठाकुर मृतक यथार्थ का सीनियर है। पुलिस ने मृतक यथार्थ के पिता अरुण रघुवंशी समेत कई लोगों के बयान लेने के बाद यह कार्रवाई की है। बता दें भोपाल में स्थित स्टेट शूटिंग अकादमी में 17 वर्षीय यथार्थ रघुवंशी ने 1 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। यथार्थ अशोक नगर का रहने वाला था। उसके पिता अशोक नगर में खेल अधिकारी है। यथार्थ दो साल से मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।

Comments are closed.