Mp News: Mla Arrived To Inspect Road Construction Works Early In The Morning, Gave Necessary Instructions To T – Amar Ujala Hindi News Live
भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सड़क और खेल अधोसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा मंगलवार तड़के 7 बजे निरीक्षण पर निकले। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ फोर लेन अवध मार्ग, केरवा-सेमरी फोर लेन और बंजारी स्थित मुखर्जी इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए।

विधायक रामेश्वर शर्मा
– फोटो : अमर उजाला


Comments are closed.