Mp News: Movement Of Heavy Vehicles Stopped Due To Subsidence Of Parvati Bridge On Berasia Narsinghgarh Road. – Amar Ujala Hindi News Live

एसडीएम बैरसिया निरीक्षण पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल में बैरसिया-नरसिंहपुर मार्ग पर स्थित पार्वती नदी का पुल गुरुवार रात क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर बंद कर दी। पुल 1976 में बना था। अब शुक्रवार को विशेषज्ञों की टीम जाकर पुल का निरीक्षण करेगी। बैरसिया एसडीएम ने रात नौ बजे पुल में आई दरारों का निरीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) को पत्र लिखकर पुल के बारे में जानकारी दी और बताया कि पुल के पिलर के नीचे एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका बन रही है। इस कारण बैरसिया-नरसिंहपुर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही तुरंत रोक दी गई है।

Comments are closed.