Mp News: Pa Of Bjp Organization Minister Asked Ramniwas Rawat To Demand Money, Forest Minister Said Complaint – Amar Ujala Hindi News Live

मंत्री रामनिवास रावत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के साथ ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। रावत को फोन करके ठग ने खुद को भाजपा के संगठन मंत्री का पीए बताया और पैसे भेजने को कहा। मंत्री ने जब इसको क्रास चेक किया तो पूरा मामला सामने आया है। इस मामले में मंत्री ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत के मोबाइल पर 9285127561 नंबर से कई बार कॉल आए। कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष का पीए बताकर उनसे पैसे की मांग की। मंत्री को कॉल पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने बीएल संतोष के पीए को फोन लगाया। उनकी तरफ से इस प्रकार पैसों की मांग और कॉल करने की बात से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद मंत्री को उनके साथ ठगी का पता चला। इसके बाद क्राइम ब्रांच में आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। अब क्राइम ब्रांच आरोपी ठगी की तलाश में जुट गई है।
Trending Videos

Comments are closed.