Mp News: Pm Modi Congratulated The Cm And The People Of Bhopal, Said That The Tree Plantation Initiative Shoul – Amar Ujala Hindi News Live

पीएम मोदी और सीएम यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड स्थापित करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भोपाल के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की यह पहल देश भर के लिए मिसाल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को जंबूरी मैदान, भोपाल में पौधा रोप कर प्रदेश में इस अभियान की शुरूआत की थी। राजधानी भोपाल में 300 जगह एक दिन में रिकॉर्ड 12 लाख पौधे रोपे गए। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पौधा रोपण कर अभियान में योगदान किया। मध्य प्रदेश में लगभग 5.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

Comments are closed.