Mp News: Pm Will Participate In Shri Anandpur Dham Program On 11th, Cm Said- Vaisakhi Annual Fair Will Be Memo – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:pm 11 को श्री आनंदपुर धाम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, Cm बोले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश प्रवास पर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोक नगर जिले के श्री आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरू महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद जी और अन्य संतगण से भेंट कर श्री आनंदपुर धाम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी लेंगे। धाम में वैशाखी मेले में लगभग 20 हजार श्रद्धालु भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स द्वारा ग्वालियर संभाग के कमिश्नर, आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कलेक्टर, एसपी अशोक नगर से चर्चा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री इसके पहले चार अप्रैल को श्री आनंदपुर धाम पहुंचकर भी प्रधानमंत्री यात्रा की तैयारियों का अवलोकन कर चुके हैं।

Comments are closed.