Mp News: Preparations Begin For The Wedding Of Shivraj Singh Chouhan’s Elder Son Karthikeya, Gunje Banna Song – Amar Ujala Hindi News Live

शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की तैयारी शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान के विवाह की मंगलमयी रस्मों की शुरुआत महाशिवरात्रि के दिन शुरू हुई। चौहान परिवार ने भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से पूजन-अर्चन कर विवाह समारोह की विधिवत शुरुआत की। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। शुभ विवाह के प्रारंभ में चौहान परिवार सलकनपुर स्थित मां विंध्यवासिनी बिजासन देवी धाम पहुंचा, जहां विधिवत पूजन कर देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके बाद गृह ग्राम जैत में पारिवारिक परंपराओं के अनुसार माता पूजन, कुल देवता पूजन, नर्मदा पूजन और हरदौल पूजन कर विवह की अन्य रस्में प्रारंभ होंगी। सनातन संस्कृति में हर शुभ कार्य से पूर्व देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व होता है।

Comments are closed.