Mp News: South Korean Industrialists Met Cm, Proposed To Invest Rs 2000 Crore In 20 Projects – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से दक्षिण कोरिया और भारत की संयुक्त उपक्रम कंपनी मरकबा ईसीडीएस के प्रतिनिधि मंडल ने समत्व भवन में भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। मरकबा ईसीडीएस कंपनी ने प्रथम चरण में लगभग 20 प्रोजेक्टस में 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। इससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह तथा दक्षिण कोरिया प्रतिनिधि मंडल के सदस्य जोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और राजेश भारद्वाज उपस्थित थे। मुख्यमंत्री से चर्चा में कंपनी ने प्रदेश की औद्योगिक नीति का लाभ लेते हुए वाटर एंड सीवेज पाइप मैन्यूफेक्चरिंग, फार्मा, बायो टेक्नोलाजी, मेडिकल डिवाइसेस, टूल मेन्यूफेक्चरिंग, आईटी, नॉन फैरस मेटल, कार्बन फाइबर, बैटरी निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स, नैनो फाइबर फ्रेम्स, बिग डेटा सोल्यूशन्स, ड्रोन टेक्नोलाजी इत्यादि में निवेश की इच्छा व्यक्त की है।

Comments are closed.