Mp News: State Gets Eighth Aerodrome, Datia Airport Gets License From Dgca – Amar Ujala Hindi News Live

दतिया एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश को आठवें पब्लिक एरोड्रम की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद दतिया हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का आठवां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जो आम नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दतिया के साथ प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सितंबर 2024 से पहले मध्य प्रदेश में केवल 5 हवाई अड्डे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर को ही पब्लिक यूज के लिए लाइसेंस प्राप्त थे। इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी/आईएफआर श्रेणी में लाइसेंस प्रदान किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को किया। इसके पहले 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी/वीएफआर श्रेणी में पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है।

Comments are closed.