Mp Politics News: Saxena Reached Jyotiraditya Scindia’s Palace To Pay Tribute, Kamal Nath Had Called Him A ‘tr – Amar Ujala Hindi News Live

दीपक सक्सेना ने ग्वालियर पहुंचकर माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि दी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना एकाएक सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिना नाम लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं को गद्दार कहा था। यह भी बोले थे कि छिंदवाड़ा की जनता इन्हें सबक सिखाएगी। इस बयान के बाद अचानक दीपक सक्सेना की सक्रियता बढ़ गई है। कभी उनके खास समझे जाने वाले सक्सेना ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद अब भी फुल एक्टिव नजर आ रहे हैं।
दरअसल कमलनाथ के धुर विरोधी समझे जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में शुक्रवार को दीपक सक्सेना श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसकी तस्वीर सामने आई है। दीपक सक्सेना के साथ उनके छोटे बेटे अजय सक्सेना भी मौजूद थे। ज्योतिरादित्य घर जाने को लेकर दीपक सक्सेना यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वे छिंदवाड़ा में भाजपा में रहकर कमलनाथ को सीधी टक्कर देंगे। लोकसभा चुनाव का परिणाम आना शेष है लेकिन जिस तरह से दीपक सक्सेना फुल एक्टिव मोड में हैं उससे यही कहा जा सकता है कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा की राजनीतिक सरगर्मी और भी तेज होगी।
चन्द्रभान सिंह के घर भी पहुंचे थे दीपक
चुनाव से पहले कमलनाथ का साथ छोड़ने वाले दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह के घर जाकर सबकों चौका दिया था। दीपक की सक्रियता से राजनीति उफान पर है।
सिंधिया ने सक्सेना से दो बार फोन पर की थी चर्चा
लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के भरोसेमंद रहे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ली थी। सदस्यता लेने से पूर्व दीपक सक्सेना के निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। जॉइनिंग के बाद केंद्रीय मंत्री ने दो-तीन बार दीपक सक्सेना से फोन पर चर्चा की थी। दीपक सक्सेना की भाजपा में बढ़ती सक्रियता को राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भले ही राजनैतिक गलियारों में दीपक सक्सेना की सिंधिया से मुलाकात को आगामी भविष्य की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है,लेकिन सक्सेना के करीबियों का कहना है कि सक्सेना इससे पहले माधवराव सिंधिया को भी श्रद्धांजलि देने ग्वालियर पैलेस गए थे।

Comments are closed.