Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस

MP Recruitment 2025 : मध्य प्रदेश में 700 से ज्यादा विभिन्न पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1 लाख पार, जानें आयु पात्रता और डिटेल्स

govt Recruitment 2025

MP Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।एक तरफ मप्र लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 67 पद और परिवहन विभाग में सब इंस्पेक्टर में 35 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

दूसरी तरफ एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने ITI ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने 633 पदों पर भर्ती निकाली है।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (mptransco.in) पर जाकर 4 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है।

MPPGCL Recruitment 2025

कुल पद :44

आयु सीमा :उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता :उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होना अनिवार्य है।

स्टाइपेंड: एक साल का कोर्स करने वाले ट्रेनी को ₹7700 प्रति माह।दो साल का कोर्स करने वाले ट्रेनी को ₹8050 प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाकर किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

आवेदन की लास्ट डेट: 10 जुलाई 2025

MPPSC RTO Recruitment 2025

कुल पद: 35

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष।आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में की जाएगी।

योग्यता: ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल विषय में उपाधि अथवा किसी भी विषय में स्नातक उपाधि के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल विषय मे डिप्लोमा।मोटर साइकिल/मोटर/भारी मालयान/भारी यात्रीयान चलाने का ड्रायविंग लायसेंस होना आवश्यक है। केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।अभ्यर्थी का शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपये का शुल्क लागू होगा।

सीना-ऊचाई: सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यार्थी की ऊचाई 1.68 मीटर तथा सीना 84 से.मी. (बिना फुलाए) और 89 से.मी. (फुलाकर) होना चाहिए।अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थी की ऊचाई 1.60 मी तथा सीना 76 से.मी. (बिना फुलाए) और 81 से.मी. (फुलाकर) होना चाहिए ।महिला अभ्यर्थी की ऊचाई 1.55 मीटर होना चाहिए। सीने की माप महिला अभ्यर्थी के लिये लागू नहीं होगा।अभ्यर्थी की दोनो आखों की सामान्य दृष्टि अर्थात् 6/9 तथा एक आंख से 6/12 होना चाहिए, उसमें रंगो को पहचानने की क्षमता होना चाहिए।

वेतनमान :5200-20200 + 2800 ग्रेड पे।

ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट: 19 जुलाई 2025 दोपहर 12:00 बजे तक

MPPSC Food Safety Officer Recruitment

कुल पद: 67

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना हेतु केवल वही जन्मतिथि मान्य होगी, जो अभ्यर्थी की 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) की अंकसूची में दर्ज हो।

योग्यता: खाद्य प्रौद्योगिकी,डेयरी प्रौद्योगिकी,जैव प्रौद्योगिकी,तेल प्रौद्योगिकी,कृषि विज्ञान,पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन,सूक्ष्म जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, मेडिसिन में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन, पीजी या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। या फिर कोई अन्य बराबर का योग्यता जो केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

आवेदन शुल्क : मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC (NCL), EWS और दिव्यांगजन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी श्रेणियों के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

सैलरी: हर महीने ₹36,200 से ₹1,14,800 के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें राज्य सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 11 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 दोपहर 12:00 बजे तक।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार 16 जुलाई से 12 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक।

MPPSC TRANSCO Recruitment

कुल पद: 633

पदों का विवरण

  • असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) के लिए 63 पद
  • लॉ ऑफिसर के लिए 1 पद
  • जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन) के 247 पद
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 12 पद
  • लाइन अटेंडेंट के 67 पद
  • सबस्टेशन अटेंडेंट के 229 पद
  • सर्वेयर अटेंडेंट के 14 पद

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

योग्यता: विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है, जैसे कि इंजीनियरिंग, विधि या तकनीकी विषय।

सैलरी: उम्मीदवारों को पदानुसार 19,500 से 1,77, 500 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

  • सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) रु. 56,100-1,77,500
  • विधि अधिकारी रु. 56,100-1,77,500
  • जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन) रु. 32,800-1,36,000
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) रु. 32,800-1,36,000
  • लाइन अटेंडेंट रु. 19,500-62,000
  • सबस्टेशन अटेंडेंट रु. 19,500-62,000
  • सर्वेयर अटेंडेंट रु. 19,500-62,000

चयन प्रक्रिया: कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ।यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस परीक्षा में न्यूनतम 25% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा, अन्यथा अभ्यर्थी अगले चरण के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट और सर्वेयर अटेंडेंट जैसे तकनीकी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण अनिवार्य होगा।

आवेदन शुरू तिथि: 4 जुलाई 2025

आवेदन की तिथि: 4 अगस्त 2025

https://www.mptransco.in/Content/Miscellaneous/Rule_Book_2025-26.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_Transport_Vehicle_Transport_Sub_Inspector_Exam_2025_Dated_04_06_2025.pdf

https://mppgcl.mp.gov.in/CAREER/ADVT_SSTPP_MPPGCL_KHANDWA_984_05062025.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_Food_Safety_Officer_Exam_2025_Dated_23_06_2025.pdf

2977790cookie-checkMP Recruitment 2025 : मध्य प्रदेश में 700 से ज्यादा विभिन्न पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1 लाख पार, जानें आयु पात्रता और डिटेल्स
Artical

Comments are closed.

Bihar News : Husband Killed Wife Murder Case Husband Wife Dowry Case Muzaffarpur Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live     |     Two Friends Murdered In Agra – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand News Two Teenagers Died After Drowning In A Stream In Gadhera In Chamoli Gauchar – Amar Ujala Hindi News Live     |     Delhi News: पैरों में छाले पर मन में भक्ति…कठिन यात्रा में कांवड़ियों को भोले बाबा दे रहे शक्ति     |     Digvijay Singh Demanded A Magisterial Inquiry Into The Incident With Karni Sena – Harda News     |     Rajasthan News: बम-बम से गूंजे छोटी काशी के शिवालय, ताड़केश्वर मंदिर में 3100 आमों से सजाई झांकी     |     Himachal Pradesh Adventure Activities Banned For Two Months From July 15 Action Will Be Taken On Violation – Amar Ujala Hindi News Live     |     सिराज के विकेट ने तोड़ा भारतवासियों का दिल, पैर से भी नहीं रुकी गेंद; ऐसे हुए आउट     |     पंचायत ने दिया फेम, फिर भी काम को तरसी ‘विधायक जी की बिटिया’, कास्टिंग काउच पर भी छलका दर्द     |     India’s badminton stars gear up for Japan Open 2025 challenge     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088