
सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से की मुलाकात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सांसद संजय सिंह बुधवार को डीडीयू मार्ग स्थित स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे। दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह भी उनके साथ थीं। दोनों में काफी देर तक इस मसले पर बात हुई। इसके बाद मीडिया से बात किए बिना दोनों लौट गए।
माना जा रहा है कि अभी भी मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। मालीवाल को मनाने की कोशिश आप के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से की जा रही है। जब तक मालीवाल खुद सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं देंती, तब तक मामला शांत नहीं होगा।
क्या था मामला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के भीतर खुद के साथ मारपीट की पीसीआर कॉल कर दी। कॉल में स्वाति ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर मारपीट के आरोप लगाए। इसके बाद वह सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और पुलिस अधिकारियों को घटना की मौखिक जानकारी दी। हालांकि, लिखित शिकायत बाद में देने की बात कहकर थाने से लौट गईं थीं।

Comments are closed.