Mp Vidhansabha Budget Session: Today Uproar On Transport Scam And Saurabh Sharma – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को सातवां दिन है। आज परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा के मुद्दे पर सदन में हंगामा होने के आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और सदस्य प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश के परिवहन नाको/ चेक पोस्टों में अवैध वसूली होने की ओर परिवहन मंत्री का ध्यानकर्षण किया है।
