Mp Weather Forecast Today Imd Alert For Heavy Rain In Sagar Rewa Mauganj Madhya Pradesh Mausam News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

भारी बारिश का अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में मंगलवार को सागर, रीवा, मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही दमोह, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल बाणसागर बांध, श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है। इसका असर सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखने को मिला। मंगलवार को भी कुछ संभागों में देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें सागर, रीवा, मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही दमोह, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल बाणसागर बांध, श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
नीमच, धार मांडू, उज्जैन महाकालेश्वर, रायसेन सांची भीमबेटका, सीहोर के साथ-साथ मंदसौर गांधीसागर बांध, रतलाम धोलावड़, इंदौर, देवास, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल पर हल्की बारिश होने की संभावना है। विदिशा उदयगिरि, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, छतरपुर, खजुराहो, अनुपपुर, अमरकंटक, उमरिया बांधवगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, सुबह-सुबह खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन महेश्वर, बुरहानपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Comments are closed.