Mp Weather Forecast Today Imd Alert For Rain In Bhind Panna Satna Dindori Indore Bhopal Monsoon News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

मध्यप्रदेश में बारिश के आसार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के गुना और नरसिंहपुर जिले से होकर गुजर रहा है। साउथ और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोन सरकुलेशन सिस्टम है, जबकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इससे पहले गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी रहा।
आज शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। भिंड, पन्ना, सतना, डिंडोरी में बिजली के साथ मध्यम आंधी और बारिश होने की संभावना है। टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, दमोह, रीवा, मैहर, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा में बिजली के साथ हल्की आंधी चलने की आशंका है। कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला कान्हा, बुरहानपुर, खरगोन में बारिश की संभावना जताई गई है।
अभी भी प्रदेश में 5% कम बारिश
गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक एवरेज 10.8 इंच बारिश हो गई है। यह मानसून के कोटे से 5% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 18% बारिश कम हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को प्रदेश में रायसेन, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, मंडला और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी तेज बारिश हुई।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा के उदयगिरि, भोपाल, जबलपुर, कटनी, सतना, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी, राजगढ़, शाजापुर, बैतूल, हरदा, पांढुर्ना, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, मंदसौर, देवास, इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर में भी बारिश होने की संभावना है। उत्तरी नीमच, सीहोर, रायसेन के भीमबैठिका, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया के रतनगढ़, निवाड़ी के ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

Comments are closed.