Mp Weather Forecast Today: Imd Rain Alert Areas Madhya Pradesh Mausam News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

मप्र में स्ट्रांग सिस्टम से हो रही तेज बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से लगभग सभी संभागों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में रात भर बारिश हुई। बरगी बांध के 11, तवा के 9 और हलाली के 5 और भोपाल के सभी डेमो के गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग बुधवार के लिए 7 जिलों में रेड अलर्ट और 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले कुछ घंटे के लिए बारिश का अलर्ट
सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़ में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। सांची भीमबेटका, छतरपुर खजुराहो, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना के साथ-साथ राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बैतूल, पन्ना, जबलपुर में बिजली के साथ मध्यम बारिश भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, आगर, मंदसौर गांधीसागर, रतलाम, कटनी, सतना चित्रकूट के साथ-साथ सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मैहर, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की बारिश होगी। झाबुआ, बड़वानी, नीमच, खंडव, बुरहानपुर, इंदौर, धार, देवास, उज्जैन महाकालेश्वर, खरगोन, पांढुर्ना, हरदा, बालाघाट, उमरिया,शहडोल ,अनूपपुर अमरकंटक, डिंडौरी में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार आज विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 24 घंटे में 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज पानी गिरने का अनुमान है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सिवनी, बालाघाट समेत 21 जिलों में तेज बारिश हुई। बालाघाट, मंडला-सिवनी जिलों में लोग बाढ़ में फंस गए। मंगलवार को सिवनी में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हुई, जबकि दमोह में लगातार 12 घंटे से अधिक बरसात हुई।
क्यों हो रही मूसलाधार बारिश?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है। यह ओडिशा पोस्ट को पार करते हुए मंगलवार सुबह उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे क्षेत्रों में एक्टिव है। इस वजह से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। मानसून ट्रफ की पोजिशन प्रदेश के गुना, उमरिया होते हुए डिप्रेशन के सेंटर में है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।
इन वजहों से बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। अरब सागर से भी हवा आ रही है, इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी। 12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी।

Comments are closed.