Mp Weather Forecast Today: Imd Rain Alert In 10 Districts Of Madhya Pradesh Mausam News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

जानिए मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे एक सितंबर से प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, आज शनिवार को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में सुबह से धूप-छांव चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा जो लगभग पूरे प्रदेश में बारिश करेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग में आज शनिवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। शेष जिलों में हल्की बारिश कहीं कहीं धूप खिले रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को ज्यादा जिलों में तो तेज बारिश नहीं होगी, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। लो प्रेशर एरिया सिस्टम का असर बढ़ने से ऐसा होगा।
प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में होगी तेज बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि एक मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रहा है। एक-दो दिन बाद यह असर दिखाते हुए आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया प्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 90 फीसदी है। 3.7 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां 45-46 इंच पानी गिर चुका है, जबकि रीवा में सबसे कम 22.3 इंच बारिश ही हुई है। सितंबर में भी अच्छी बारिश का अनुमान है।
जानें कहां कितनी हुई बारिश?
शुक्रवार को नर्मदापुरम में 9 घंटे में डेढ़ इंच बारिश दर्ज हुई। मंडला और उमरिया में 1-1 इंच, नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, छिंदवाड़ा और इंदौर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इसी तरह बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और सतना जिले में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 2 दिन राज्य के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश कराएगा।

Comments are closed.