Mp Weather: Heat Wave Alert In More Than 15 Districts Of Madhya Pradesh Today, Possibility Of Rain In Some Dis – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। कई शहरों का तापमान 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में लू का असर रहा। प्रदेश में दूसरे दिन सबसे ज्यादा गर्म खजुराहों रहा यहां का अधिकत तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार शिवपुरी का पारा 44 रहा। प्रदेश के अधिकत शहरों का पारा 40 से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में बादल छाने, गरज-चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर
शहर अधिकतम तापमान
खजुराहो 44.6
शिवपुरी 44.0
दमोह 43.5
नवगांव 43.3
सतना 43.2
बारिश और तेज गर्मी का दौर रहेगा
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगले चार दिन तक प्रदेश में कहीं तेज लू का असर रहेगा तो कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। इसके बाद पूरे प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की वजह से मौसम बदलेगा।
गुरुवार को खजुराहो सबसे गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। रतलाम में 43.2 डिग्री और शिवपुरी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह नरसिंहपुर में 42.8 डिग्री, मंडला में 42.5 डिग्री, छिंदवाड़ा, सतना, टीकमगढ़-दमोह में 42.4 डिग्री, मलाजखंड में 42.3 डिग्री, नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, धार में 42 डिग्री, गुना में 41.9 डिग्री, शाजापुर में 41.8 डिग्री, सागर में 41.7 डिग्री, खंडवा में 41.5 डिग्री, खरगोन-रायसेन में 41.4 डिग्री, उमरिया, सीधी-बैतूल में 41.2 डिग्री और रीवा में पारा 41 डिग्री रहा।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
26 अप्रैल: ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, हरदा,नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में लू का असर देखने को मिलेगा।
27 अप्रैल: मुरैना, भिंड, सतना, रीवा, मऊगंज, उमरिया,डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में बारिश होने का अनुमान है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में लू चलेगी।
28 अप्रैल: नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार,अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा में लू का अलर्ट है। वहीं, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश हो सकती है।
