Mp Weather News:शहडोल की कटना नदी में 12 वर्षीय बालक बहा, उमरिया के स्कूलों में छुट्टी – Mp Weather News: 12-year-old Boy Drowns In Shahdol’s Katna River, Holiday In Umaria Schools

शहडोल में डूबे बच्चे की तलाश करते एसडीआरएफ के जवान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। उमरिया, शहडोल समेत आसपास के जिलों में तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर में स्थित कटना नदी में नहाने गया 12 वर्षीय बालक डूब गया। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार सुबह राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, बारिश और बाढ़ को देखते हुए उमरिया कलेक्टर ने शनिवार को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी।
शहडोल जिले में लगातार हो रही बरसात की वजह से नदी-नाले उफान पर है। अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित कटना नदी में 12 वर्षीय किशोर तेज बहाव में बह गया। मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने उसे बहते देखा और बचाने का प्रयास भी किया। तेज बहाव की वजह से उसे बचाना नामुमकिन था। थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा शुक्रवार शाम ही मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे नंदू बैगा उम्र 12 वर्ष निवासी बैरिया अपने दोस्तों के साथ कटना नदी में नहा रहा था। तेज बहाव की वजह से वह बह गया और दोस्त बाहर निकल आए। मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने नंदू को बहते हुए नदी में देखा और बचाने का भी प्रयास किया। बहाव तेज होने से उसे बचा नहीं सके।
उमरिया के स्कूलों में छुट्टी
उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने शुक्रवार को ही आदेश जारी किया कि शनिवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिले में अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में पांच अगस्त को अवकाश घोषित किया है।

Comments are closed.