Mp Weather: Strong System Active, Rain And Hail Fell In Many Districts, Weather Will Remain Same Tomorrow, Clo – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जैसा की मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि 2 दिन तक प्रदेश में बारिश और ओले पड़ने की संभावना है। शुक्रवार को खरगोन जिले के महेश्वर, बैतूल के मुलताई, अलीराजपुर और रतलाम जिले के कुछ इलाकों में बारिश हुई। रतलाम के मलवासा गांव और आसपास के क्षेत्र में तो छोटे-छोटे ओले भी गिरे हैं। मंदसौर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल में बादल छाए रहे।
नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
प्रदेश में दिसंबर शुरू होते ही कड़ाके के ठंड शुरू हुई थी। इस बार कई रिकॉर्ड भी टुटे हैं। लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव होने के कारण मौसम में बदलावा आया है। रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। यानी, नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। वहीं, हवा का भी असर भी है। अगले 2 दिन सिस्टम का असर रहेगा। 29 दिसंबर को सिस्टम का असर कम हो जाएगा। फिर टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। इस दौरना कोहरा भी छाएगा।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
28 दिसंबर: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।
29 दिसंबर: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
30 दिसंबर: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा।

Comments are closed.