Mp Weather Today: Temperature Reached 39 Degrees In Madhya Pradesh, Heat Will Increase In The Next Two Days, C – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश में दो तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ जगह बारिश और ओले पड़ रहे हैं, तो वहीं कई क्षेत्रों में तेज धूप की वजह से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। रविवार को एमपी का अधितम तापमान 39 डिग्री सेल्सिय पहुंच गया। रतलाम प्रदेश में सबसे गर्म रहा यहां अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं नर्मदापुरम में 38.8 डिग्री रहा। प्रदेश के ज्यातार जिलों का तापमान 35 डिग्री के आस-पास रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन तक पारे में बढ़ोतरी होगी। पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25-26 मार्च से प्रदेश में नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा।
अधिकतम तापमान वाले प्रदेश के पांच शरह
शहर अधिकतम तापमान
रतलाम 39.0 डिग्री
नर्मदापुरम 38.8
ग्वालियर 37.7
खरगौन 37.0
बैतूल 36.5
नए सिस्टम का दो दिन बाद दिखेगा असर
रविवार से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। दो दिन बाद प्रदेश में असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर-उज्जैन में धूप खिली रही तो शहडोल, रीवा, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर आदि जिलों में ओले, बारिश और आंधी चली। सीधी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे चना, मसूर, अरहर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश के 15 जिलों में बारिश, ओले भी गिरे
इससे पहले शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश में बारिश और आंधी की स्थिति बनी रही। कहीं ओले गिरे तो कहीं बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, रीवा में बारिश और आंधी चली। 55 से अधिक शहर या कस्बों में मौसम का असर देखा गया। सागर, उमरिया समेत कई जिलों में ओले भी गिरे। वहीं, सिंगरौली में 54 किमी, रीवा में 39 किमी, जबलपुर में 34 किमी, मंडला-सागर में 30 किमी और छिंदवाड़ा में 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
23 मार्च: इस दिन मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश होने का अलर्ट नहीं है।
24 मार्च: इस दिन भी तीखी धूप खिली रहेगी। बारिश का अलर्ट नहीं है।
27 मार्च के बाद चल सकती है लू
मौसम विभाग के अनुसार 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है। अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है। इस कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।
