Mp Weather Today: There Will Be Change In Many Districts Of The State, Temperature Will Fall, New System Will – Amar Ujala Hindi News Live

मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रहे गर्मी के तेज अहसास से थोड़ी निजात मिली है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण कई जिलों में बादल भी बने हुए हैं। कुछ जिलों में बारिश भी हुई। आज भोपाल ग्वालियर में बादल छा सकते हैं जबकि इंदौर उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। वर्तमान में दक्षिणी पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन सरकुलेशन एक्टिव है।वही उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है इस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलने देखा जा रहा है। शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद शनिवार से रात के तापमान में गिरावट आने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है।

Comments are closed.