Mp Weather Update: Heavy Rain In Many Cities Including Bhopal-ujjain, Humidity Disturbed In Many Areas – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल में तेज बारिश हुई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल उज्जैन समेत कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। इधर उज्जैन में शिप्रा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया और घाट के किनारे पर छोटे मंदिर डूब गए। पार्किंग में खड़ी चार कारें बह गईं। वहां मौजूद लोगों ने कारों को निकाला। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी का पानी एक फीट बढ़ गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस चक्रवात के एक-दो दिन बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तन होने की संभावना है।
अभी कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम एक्टिव नहीं
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि अभी कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम एक्टिव नहीं है। बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन भी ऊपर तरफ यूपी की ओर शिफ्ट हो गई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में बिजली गिरने और चमकने के भी आसार हैं। प्रदेश में अब तक एवरेज 25 प्रतिशत (9.3 इंच) बारिश हो चुकी है। यह औसत बारिश से 5 प्रतिशत कम है। मौसम प्रणाली के प्रभाव से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
बीते 24 घंटे में इन जिलों में बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर में 66.7, सिवनी में 37.6, टीकमगढ़ में 27,खरगोन में 25.8, जबलपुर में 12.4, नौगांव में 12, उमरिया में 10.2, सतना में 10, खजुराहो में नौ, नर्मदापुरम में 8.4, मलाजखंड में 7.6, गुना में 7.4, भोपाल में सात, सागर में 4.2, धार एवं मंडला में तीन, रायसेन में 1.4, पचमढ़ी में 1.2, दमोह में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।
सोमवार को इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। प्रदेश के शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के एक-दो दिन में कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के भी आसार हैं। उसकी वजह से प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग का अलर्ट
सीहोर, खरगोन, उज्जैन महाकालेश्वर, छिंदवाड़ा में बिजली के साथ बहुत भारी वर्षा* होने की संभावना है। देवास, खंडवा ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, इंदौर आंध्र प्रदेश, धार मांडू, महेश्वर, पंढुर्ना पेंच, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, मंडला कान्हा, बड़वानी बावनगजा, अलीराजपुर, झाबुआ, शाजापुर, डिंडोरी, जबलपुर भेड़ाघाट आंध्र प्रदेश में बिजली के साथ मध्यम वर्षा के साथ सिवनी, भोपाल बैरागढ़ आंध्र प्रदेश, सागर, दमोह, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, विदिशा, श्योपुरकलां, मुरैना, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंदसौर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली में बिजली के साथ भारी वर्षा के साथ टीकमगढ़, सतना, मैहर, नीमच, आगर, नीमच, राजगढ़, अनूपपुर, अशोकनगर, ग्वालियर, रायसेन, राजगढ़ बारिश होने की संभावना है।

Comments are closed.