
मध्य प्रदेश वन सेवा परीक्षा
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना राज्य सेवा परीक्षा-2024 के समान ही होगी। अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे विज्ञापन की सभी शर्तों (जैसे आयु, शैक्षणिक अर्हता, जाति आदि) को पूरा करते हों। यदि परीक्षा के लिए दी गई जानकारी या दस्तावेज़ गलत पाए जाते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपने दस्तावेज़ सही ढंग से जमा करें।

Comments are closed.