चंडीगढ़: पंजाब CM भगवंत मान।केंद्र सरकार की बनाई न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कमेटी को लेकर पंजाब CM भगवंत मान ने केंद्र को चिट्ठी लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को यह चिट्ठी भेजी है। सीएम मान ने कहा कि MSP कमेटी में पंजाब को प्रतिनिधित्व दिया जाए। मान का कहना है कि पंजाब के किसानों ने हरित क्रांति में बड़ा योगदान दिया है। उनके हक को भुलाया नहीं जा सकता।पंजाब का योगदान याद दिलायासीएम भगवंत मान ने लिखा कि पंजाब ने देश को फूडग्रेन्स में आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान दिया है। पिछले एक दशक से पंजाब सेंट्रल पूल में 35 से 40% चावल और 25 से 30% गेहूं का योगदान दे रहा है। देश में हर साल 800 मिलियन लोगों को 60-62 मिलियन टन गेहूं और चावल सब्सिडी पर दिया जाता है। ऐसी वेलफेयर स्कीम पंजाब के योगदान से ही संभव है।पंजाब सीएम भगवंत मान की भेजी चिट्ठी।केंद्र ने बनाई कमेटी, SKM विरोध मेंकेंद्र के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर 378 दिन किसान आंदोलन चला। आंदोलन खत्म करते वक्त यह तय हुआ था कि केंद्र MSP कमेटी बनाएगा। लंबे इंतजार के बाद केंद्र ने पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अगुआई में कमेटी बना दी। जिसमें 29 मेंबर हैं। 3 मेंबर किसान आंदोलन की अगुआई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के रखे जाने हैं। हालांकि SKM इसके विरोध में है। उनका कहना है कि कमेटी के पास MSP को कानूनी अधिकार देने का हक नहीं है, इसलिए यह सिर्फ कागजी है। SKM ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा किसान आंदोलन में शामिल हुए थे, वहीं के प्रतिनिधि केंद्र सरकार ने कमेटी में नहीं रखे।

Comments are closed.