चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की तरफ से फेक बताई गई फोटो।आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की फोटो एडिट करने पर पार्टी भड़क गई है। चड्ढा ने MSP कमेटी विरोधी पोस्टर पकड़े थे। इसकी जगह दूसरे पोस्टर लगाकर वायरल कर दिया गया। अब आम आदमी पार्टी पंजाब ने इसे फेक करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हाल ही में केंद्र ने MSP को लेकर कमेटी बनाई है।आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इसमें पंजाब सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं रखा गया। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को भी जगह नहीं दी गई। इसके उलट विवादित कृषि कानून बनाने और उसके विरोध में आंदोलन करने वाले किसानों को डंडों से पीटने की बात कहने वालों को मेंबर रखाा गया है।आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।पोस्टर में की यह छेड़छाड़आप के मुताबिक राघव चड्ढा ने दिल्ली में केंद्र सरकार की बनाई MSP कमेटी के विरोध में प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने एक हाथ में एमएसपी कमेटी खारिज करने और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी का पोस्टर पकड़ा था। दूसरे हाथ में पंजाब के किसानों का हक देने की मांग वाला पोस्टर पकड़ा था।इसमें छेड़छाड़ कर एक हाथ में केजरीवाल को सिंगापुर जाने की इजाजत देने और दूसरे में दिल्ली और हरियाणा को बराबर पानी का हक मिलने का पोस्टर दिखा दिया गया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर आप और सांसद चड्ढा पर सवाल खड़े किए जाने लगे।आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा की इस फोटो को असली बताया है। जिसमें उनके हाथ में एमएसपी कमेटी के विरोध वाले पोस्टर पकड़े हुए हैं।आप का आरोप- बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने पोस्ट किएआम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने फेक फोटोशॉप इमेज पोस्ट की। जिसमें सांसद राघव चड्ढा के हाथ में प्लेकार्ड में लिखी शब्दावली बदल दी गई। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन शुरू किया जाएगा।

Comments are closed.