Muktsar Police Arrested Two Members Of Lawrence Gang – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Feb 24, 2025 {“_id”:”67bc259d53d1ce84eb027820″,”slug”:”muktsar-police-arrested-two-members-of-lawrence-gang-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Muktsar: मुक्तसर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, तीन विदेशी पिस्तौल, 20 कारतूस बरामद”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}} लाॅरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार – फोटो : संवाद यह भी पढ़ें After Formation In Uttarakhand 90 Properties Came To Waqf… Apr 20, 2025 MLA वरुण चौधरी बोले- सरकार ने धर्म के नाम पर देश को तोड़ा, वह… Aug 14, 2022 विस्तार मुक्तसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। दोनों से तीन विदेशी पिस्तौल, 20 कारतूस, दो मैगजीन तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि फिरोजपुर रोड पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस तलाशी में एक युवक से एक पिस्तौल और 10 कारतूस मिले। दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल व 10 कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस को बरामद हथियारों में ऑस्ट्रिया की बनी ग्लाॅक 9एमएम और चीन की पीएक्स5 स्टाॅर्म व पीएक्स3 मॉडल की पिस्तौल शामिल हैं। वहीं दो मैगजीन भी बरामद हुई हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुक्तसर के कोटली रोड गली नंबर 9 निवासी अवतार सिंह उर्फ लब्बा (21) तथा गांधी नगर गली नंबर 2 निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी अवतार सिंह पर विभिन्न थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के दो केस दर्ज हैं। पुलिस द्वारा कोर्ट से रिमांड हासिल कर अग्रिम जांच की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 24797600cookie-checkMuktsar Police Arrested Two Members Of Lawrence Gang – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.