
मुक्तसर में एक महिला सहित दो नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से निर्मित इमारतों को पुलिस ने ध्वस्त करवा दिया है। जिला पुलिस की निगरानी में सुबह करीब पौने 10 बजे गिद्दड़बाहा के भारू चौक में बुल्डोजर टीम पहुंची और यहां नशा तस्करों की दो अवैध निर्मित दो इमारतों को तोड़ डाला। बता दें जिले में नशा तस्कर पर बुल्डोजर की यह दूसरी कार्रवाई है।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि जसविंदर सिंह उर्फ भल्ला पुत्र त्रिलोक सिंह और बलजीत कौर उर्फ बग्गो पत्नी तेजा सिंह निवासी भारू चौक गिद्दड़बाहा द्वारा थाना गिद्दड़बाहा के नजदीक अवैध रूप से इमारतों का निर्माण किया गया था। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी से इसके ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसके बाद इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जसविंदर सिंह उर्फ भल्ला द्वारा एक इमारत का निर्माण किया गया था और उसके खिलाफ नशा तस्करी और चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। जबकि बलजीत कौर उर्फ बग्गो के खिलाफ नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। पंजाब सरकार के निर्देशानुसार युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा बेचकर संपत्ति बनाएगा उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी और यदि कोई सरकारी संपत्ति पर भवन बनाएगा तो उसे गिरा दिया जाएगा।
एसएसपी ने लोगों से अपील की कि यदि कोई नशा बेच रहा है तो वे बिना डरे पुलिस को इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसपी (डी) मनमीत सिंह, डीएसपी गिद्दड़बाहा अवतार सिंह, डीएसपी एनडीपीएस रछपाल सिंह, डीएसपी (एच) अमनदीप सिंह, नायब तहसीलदार दीपक भारद्वाज, एसएचओ गिद्दड़बाहा एसआई दीपिका रानी भी उपस्थित थे।

Comments are closed.