Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar: Samastipur's Motipur Panchayat Mukhiya Prema Devi Will Be Honored By Pm Modi, Will Get National Award - Amar Ujala Hindi News Live Pahalgam Attack: Cm Yogi Will Reach Hathipur, Pay Tribute To Shubham - Amar Ujala Hindi News Live Chardham Yatra: तीर्थ यात्रियों की सेहत का रहेगा विशेष ख्याल, केदारनाथ में मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधा Medha Patkar: मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, मानहानि मामले में सजा पर सवाल Saurabh Sharma Sought Bail In Ed Case Like His Mother And Wife Bhopal Hindi News - Amar Ujala Hindi News Live Maharashtra Updates Nagpur Chandrapur Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime And Other Hindi News - Amar Ujala Hindi News Live Rajasthan Alwar Pankaj Patel Son Of Kotputli Bjp Mla Hansraj Patel Vandalised Police Station And Freed Accused - Amar Ujala Hindi News Live Himachal: चीफ इंजीनियर नेगी की मौत मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 20 मई को होगी सुनवाई भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान IPL के बीच गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पृथ्वी शॉ? पैपराजी को देख बॉलीवुड हसीना ने छिपाया चेहरा

Mumbai Monsoon Rains IMD Alert Next 24-hour forecast Heavy to very heavy rain in city and suburbs extremely heavy rainfall isolated places


Mumbai Monsoon Rains IMD Alert: भारत मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमानों में अगले 24 घंटे के अंदर मुंबई और उससे सटे उप नगरीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शाम 6.15 पर जारी अलर्ट में IMD ने कहा है कि मुंबई के अलग-अलग स्थानों और उप नगरीय इलाके के कई स्थानों पर अगले 24 घंटों के अंदर बहुत भारी बारिश हो सकती है। IMD की ये चेतावनी और पूर्वानुमान तब जारी हुआ है, जब पहले से ही मुंबई पानी-पानी है। मुंबई में भारी बारिश की वजह से उपनगरीय रेल, विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने पूरे मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है।

रविवार और सोमवार को हो रही बारिश की वजह से मुंबई और आसपास के इलाकों में पटरियों पर जलभराव है। इसकी वजह से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हवाईअड्डे पर भी विमान परिचालन पर असर पड़ा है, जिसके कारण सोमवार को 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। भारी बारिश का आलम यह है कि शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोगों को जलमग्न सड़कों से गुजरते देखा गया।

राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मुंबई के कुछ इलाकों में सुबह सात बजे तक छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए। सोमवार को पूरे दिन शहर में भारी बारिश हुई, जिससे निवासियों की परेशानी और बढ़ गई। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई, क्योंकि भारी बारिश के कारण कई सदस्य और अधिकारी विधान भवन नहीं पहुंच सके।

मुंबई में रेड अलर्ट, सहायता नंबर भी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि मुंबईवासी, यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें। कृपया किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि आवश्यक हो तो सहायता और आधिकारिक जानकारी के लिए कृपया बीएमसी के मुख्य नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 1916 डायल करें।

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी हावड़ा-मुंबई ट्रेन से उतरकर कुछ दूर तक पटरियों पर चलते देखे गए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। मिटकरी ने कहा, “ट्रेन करीब दो घंटे तक फंसी रही। हम दादर और कुर्ला स्टेशन के बीच पटरियों पर उतर गए। मुझे करीब ढाई किलोमीटर तक रेल पटरियों पर चलना पड़ा और नेहरू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा।” उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि भी उसी ट्रेन में फंसे हुए थे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रालय में एक बैठक कर मुंबई में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा की और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के नियंत्रण कक्ष का दौरा भी किया। भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी के मद्देनजर बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और आपातकालीन मदद के लिए उसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने की अपील की है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि जब भारी बारिश के साथ-साथ ‘ज्वार’ (समुद्र में ऊंची लहरें उठना) आता है तो मुंबई में बाढ़ आ जाती है। अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पड़ोसी ठाणे के बीच मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य गलियारे की ‘फास्ट लाइन’ पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण कुछ घंटों के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं। बाद में यह फिर से शुरू कर दी गईं।

चूनाभट्टी में जलभराव के कारण ‘हार्बर कॉरिडोर’ सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं। यात्रियों ने शिकायत की कि उपनगरीय सेवाएं देरी से चल रही हैं। विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश और उच्च ज्वार के कारण उपनगरीय खंड में लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और लोगों से कहा गया है कि जब तक अपरिहार्य न हो, यात्रा करने से बचें।

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी पटरी के स्तर से ऊपर होने के कारण उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट तक देरी से चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, “मुंबईवासियों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के वास्ते रेल पटरियों से पानी निकालने की खातिर उच्च क्षमता वाले जल पंपों का उपयोग किया जा रहा है।”

सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे की हवाईपट्टी पर परिचालन देर रात 2.22 बजे से तड़के 3.40 बजे तक स्थगित कर दिया गया और 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं। विमानों को अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर मोड़ा गया।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) उपक्रम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में कम से कम 40 मार्गों पर चलने वाली बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या उनकी संख्या कम कर दी गई है।

आईएमडी की ओर से सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर तीन घंटे के लिए जारी की गई चेतावनी में शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था। नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से स्थिति पर नजर रखी। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में द्वीप शहर में औसतन 115.63 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में क्रमश: 168.68 मिमी और 165.93 मिमी बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले में एक पुल बह गया, जबकि 54 लोगों को उनके घरों में पानी भर जाने के बाद बचाया गया। ठाणे जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न इलाकों में कम से कम 275 घरों को नुकसान पहुंचा है और करीब 20 वाहन बह गए। उन्होंने बताया कि पुलिस और जिले के अन्य अधिकारियों ने भारी बारिश के बाद रायगढ़ पहाड़ी किले में फंसे कई पर्यटकों को निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से लगभग 170 किलोमीटर दूर स्थित किले को अब 31 जुलाई तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर इलाकों और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में तैनात किया गया है, जिनमें ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सिंधुदुर्ग शामिल हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)



Source link

1161360cookie-checkMumbai Monsoon Rains IMD Alert Next 24-hour forecast Heavy to very heavy rain in city and suburbs extremely heavy rainfall isolated places
Artical

Comments are closed.

Bihar: Samastipur’s Motipur Panchayat Mukhiya Prema Devi Will Be Honored By Pm Modi, Will Get National Award – Amar Ujala Hindi News Live     |     Pahalgam Attack: Cm Yogi Will Reach Hathipur, Pay Tribute To Shubham – Amar Ujala Hindi News Live     |     Chardham Yatra: तीर्थ यात्रियों की सेहत का रहेगा विशेष ख्याल, केदारनाथ में मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधा     |     Medha Patkar: मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, मानहानि मामले में सजा पर सवाल     |     Saurabh Sharma Sought Bail In Ed Case Like His Mother And Wife Bhopal Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live     |     Maharashtra Updates Nagpur Chandrapur Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime And Other Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live     |     Rajasthan Alwar Pankaj Patel Son Of Kotputli Bjp Mla Hansraj Patel Vandalised Police Station And Freed Accused – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal: चीफ इंजीनियर नेगी की मौत मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 20 मई को होगी सुनवाई     |     भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान     |     IPL के बीच गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे पृथ्वी शॉ? पैपराजी को देख बॉलीवुड हसीना ने छिपाया चेहरा     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088