Munger News: Crocodile Entered A House Due To Flood Water, After Death Villagers Threw It In Ganges River – Amar Ujala Hindi News Live

घड़ियाल ने घर में घुसकर बच्चों पर किया हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर में सदर प्रखंड के मोहली पंचायत में बाढ़ के पानी के साथ एक घड़ियाल एक घर में घुस गया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बुद्धन्न मरर टिकारामपुर टोला निवासी सुजीत सिंह के घर की है। जहां देर रात घड़ियाल ने घर में सो रहे बच्चों पर हमला कर दिया। उसके बाद परिजनों ने जैसे-तैसे उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान घर के तीन बच्चे चौकी पर सो रहे थे। अचानक घड़ियाल घर में घुस आया और सोए हुए बच्चों में से एक पर हमला कर दिया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर परिवार वालों की नींद खुल गई और उन्होंने तुरंत घड़ियाल को रोकने की कोशिश की। किसी तरह उन्होंने घड़ियाल के मुंह को रस्सी से बांध दिया, ताकि वह किसी और पर हमला न कर सके या घर से बाहर भाग न जाए।
घड़ियाल को बांधकर परिवार ने रात भर उसे वहीं रखा। लेकिन अगले दिन सुबह जब उन्होंने रस्सी हटाई, तो घड़ियाल की मौत हो चुकी थी। उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मृत घड़ियाल को गंगा नदी में फेंक दिया।
ग्रामीण सुजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ के कारण गांव में चार-पांच फुट तक पानी भर गया है, जिससे घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। यह घटना इसी बाढ़ के कारण हुई, जब घड़ियाल बहकर गांव में घुस आया। सुजीत सिंह ने बताया कि गंगा नदी के किनारे बसे गांवों में अक्सर बाढ़ के दौरान ऐसे जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं और कई बार लोगों पर हमला भी कर देते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा के उपाय किए जाएं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएं।

Comments are closed.