Munger: Samrat Choudhary’s Mother Death Anniversary, Tarapur Development Plans, Lalu Prasad, Tejashwi Yadav, – Amar Ujala Hindi News Live

मां की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लेते उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर तारापुर पहुंचे और अपनी मां की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने तारापुर बाइपास के निर्माण, बांका जिले के तांत्रिक पीठ तिलडीहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, तारापुर में एक स्टेडियम के निर्माण और कालेज के विकास जैसे बिंदुओं पर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र का दौरा करने के बाद अनुमंडल सभागार में जिलाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान, सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार में घूमकर देखना चाहिए कि राज्य में कितना विकास हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को यह देखना चाहिए कि कितने स्कूल और कॉलेज बने हैं, अस्पतालों का निर्माण हुआ है, और लालू प्रसाद के शासनकाल में हुए कार्यों का भी फर्क समझना चाहिए।
सम्राट चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बिहार में आकर वास्तविक स्थिति का आकलन करना चाहिए। हमें गर्व है कि वर्तमान सरकार ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया है। तेजस्वी यादव को यह देखकर समझना चाहिए कि राज्य के विकास में कितनी प्रगति हुई है।

Comments are closed.