दमोह जिले के देहात थाना के जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र में 13 अप्रैल को हुई बुजुर्ग कमल सिंह राजपूत की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के 11 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। गुरुवार शाम आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में करणी सेना ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

Comments are closed.