Murder: After An Argument, Son Hits Father On The Head With A Stick, Death – Amar Ujala Hindi News Live

कुल्लू में हत्या का मामला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते मंगलवार सुबह देवधार गांव में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि बेटे की पिता के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और फिर लड़ाई के दौरान बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पिता लहूलुहान हो गया और मौत हो गई। इसके बाद आरोपी माैके से फरार हो गया।
